India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज के दिन को रेलवे के लिए एतिहासिक बताते हुए आज के दिन शुरू होने वाले दो परियोजनाओं की जानकारी दी है। जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आज के दिन शुरू होने वाले परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, आज का दिन हमारे रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक दिन है! दोपहर 12:30 बजे, 2000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाएं इसके साथ ही 41,000 करोड़ रुपये देश को समर्पित किये जायेंगे जिसका उद्घाटन पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से करेंगे
अमृत भारत स्टेशन योजना
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ट्विट में आगे लिखा कि, आपके यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इसके साथ ही इन स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा। पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया जाएगा। ये कार्य लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाएंगे।
जानें रेलवे की परियोजाना
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, आज दोपहर 12 बजे 2000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाएं और 41000 करोड़ रुपये देश को समर्पित करने वाले है। जिसकी जानकारी केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वणी वैष्णव ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी।
ये भी पढ़े
- Wildlife Traffickers: वन्यजीव तस्करी रोकने के लिए भारत के साथ आए 5 देश, इसके जरिये तस्करों पर होगी संयुक्त…
- Nuclear Reactor: भारत 2032 तक इतने परमाणु क्षमता वाले बनाएगा रिएक्टर, फिलहाल दो दर्जन हो रहे संचालित
- Rajasthan: स्कूल टीचर ने 5 साल की मासूम का तोड़ा हाथ, कई गंभीर आरोप लगे