India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack Trending In Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं का खून बहाने वाले आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे। भारत ने सिंधु समझौता रोकने के साथ-साथ पाकिस्तान पर कई डिप्लोमैटिक हमले शुरू कर दिए हैं। प्यासे तड़पने के डर से पाकिस्तान भी कई पैंतरे चलने की तैयारी कर रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर भी हलचल मची हुई है। वहां की सोशल मीडिया पर अटैक से जुड़े कई तरह के कीवर्ड सर्च किए जा रहे हैं और उन पर पोस्ट भी लिखे जा रहे हैं, जिसमें से एक भारतीय शख्स का नाम भी है, जिसे देखकर पाकिस्तानी दरिंदे खौफ खा रहे हैं।
ट्रेंड हुए कौन से की-वर्ड्स?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 मासूमों ने जान गंवाई है, पूरी दुनिया इस घटना को अंजाम देने वालों को घिन की नजर से देख रही है। पाकिस्तान जितना भी इनकार करे लेकिन आतंकी हमले के तार इस देश से ही जुड़ते दिखाई रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान में भी पहलगाम अटैक को लेकर बातें है रही हैं, यहां की सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म X पर कई हैशटैग ट्रेंड हो रहे हैं, जिसमें #PahalgamTerroristAttack, Kashmir, Modi, Pulwama, और Jammu जैसे कीवर्ड हैं और इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री मोदी का भी नाम Modi हैशटैग से ट्रेंड हो रहा है।
घबराहट में पाकिस्तान ने लिया ये फैसला
पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत बदला लेने के लिए जवाबी हमला जल्द ही कर सकता है और इसी को लेकर बातें भी सोशल मीडिया पर शुरू हो गई हैं। इन कीवर्ड्स के अलावा Bollywood और Army जैसे शब्द भी खूब ट्रेंड में हैं। पाकिस्तान चारों तरफ से घिरता दिखाई दे रहा है और वहां की बेचैनी बढ़ती जा रही है। घबराहट में सबसे पहले पाकिस्तानी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है।