PM Modi Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई तरह के एनिमेटेड वीडियो दिखना कोई बड़ी बात नही है। अब इसी तरह का एक वीडियो अब बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपलोड किया है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ‘एनिमेटेड वीडियो’ जारी किया गया है।
वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समाज की कई लोगों की सेवा करने के अपने मिशन में आगे बढ़ते हुए और विपक्ष से उन पर लगाए गए अपशब्दों और आरोपों को खारिज करते हुए भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने को एनिमेश्न के द्वारा दिखाया गया है।
2024 के इलेक्शन का नहीं है कोई जिक्र
वीडियो में 2024 के इलेक्शन का कोई जिक्र नहीं है वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों और सीढ़ियां चढ़ते हुए पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर, विपक्षी नेताओं को पीछे छोड़ते हुए दिखाया गया है।
वीडियो में ओबामा को पहले सोनिया गांधी के साथ देखा गया, क्योंकि अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी को वीजा देने से इनकार कर दिया था जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ओबामा को अमेरिकी वीजा हाथ में लेकर सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाया गया है। वीडियो के लास्ट में प्रधानमंत्री मोदी पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Spicejet 2 Pilots Fired: फ्लाइट में होली सेलिब्रेट करना पायलट्स को पड़ा भारी, कंपनी ने ड्यूटी से हटाया