इंडिया न्यूज, पुणे:
PM Modi Visits Pune Live Update: महाराष्ट्र के जाने-माने शहर पुणे को मेट्रो ट्रेन को तोहफा मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister narendera modi) ने पुणे में आज मेट्रो ट्रेन (metro train) के साथ ही अन्य कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पुणे ने आटोमोबाइल, आईटी सेक्टर शिक्षा व अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में निरंतर विकास किया है। उन्होंने कहा कि पुणे वासियों को आधुनिक सुविधाओं की जरूरत है और हमारी सरकार यहां के लोगों की इसी जरूरत पर फोकस करते काम कर रही है।
पीएम ने अपना टिकट लेकर किया मेट्रो का सफर, बच्चों से की बात (PM Modi Visits Pune Live Update)
PM Narendra Modi Interacting With Schools Student Pune Metro Train Garware College To Anand Nagar Metro Station
पीएम ने मेट्रो के शुभारंभ के बाद ट्रेन में सफर भी किया और इस दौरान मेट्रो में मौजूद बच्चों के साथ बात भी की। प्रधानमंत्री खुद भी मेट्रो का टिकट लिया फिर उन्होंने इसमें सफर किया। गरवारे कॉलेज से आनंद नगर तक उन्होंने मेट्रो की यात्रा की। प्रोजेक्ट के उद्घाटन अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और राज्य के मुख्यमंत्री रहे व बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।
दो मार्ग पर चलेगी मेट्रो, प्रोजेक्ट पर आई है 11,400 करोड़ की लागत
पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की कुल लागत 11,400 करोड़ रुपए ज्यादा आई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक पहले चरण में पुणे में पीसीएमसी से स्वारगेट और वनाज से रामवाड़ी के बीच दो मार्गों पर मेट्रो चलेगी। पीसीएमसी से स्वारगेट तक रूट की लंबाई 11.4 किमी है। इस मार्ग में 14 स्टेशन हैं। वही इस रूट पर शिवाजीनगर से स्वारगेट तक छह किमी का एरिया अंडरग्राउंड है और इसमें पांच स्टेशन होंगे। पूरी तरह से एलिवेटेड वनाज से रामवाड़ी का रूट 15.7 किमी का है। इसमें कुल 16 स्टेशन होंगे।
पीएम ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का भी अनावरण किया
प्रधानमंत्री ने मेट्रो का उद्घाटन करने से पहले आज पुणे नगर निगम परिसर (पीएमसी) में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा का अनावरण (unveiling of statue) किया। इस प्रतिमा की विशेषता यह है कि यह 1,850 किलोग्राम गनमेटल से बनी है और लगभग 9.5 फीट लंबी है। इसके अलावा मोदी ने पुणे दौरे के दौरान बालेवाड़ी में निर्मित आर के लक्ष्मण आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया। पुणे दौरे में पीएम बालेवाड़ी में निर्मित आर के लक्ष्मण आर्ट गैलरी। इस गैलरी का मुख्य आकर्षण मालगुडी गांव पर आधारित एक लघु माडल है। आडियो-विजुअल प्रभावों के जरिये इसे जीवंत बनाने का प्लान है। कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के बने कार्टूनों को इस म्यूजियम में प्रदर्शित किया जाएगा। सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरूआत भी प्रधानमंत्री ने की।
PM Modi Visits Pune Live Update
Also Read : PM Modi In Varanasi Live : पीएम नरेन्द्र मोदी का रोड शो मलदहिया से रवाना
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube