India News (इंडिया न्यूज़),PM MODI: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण से पहले सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप में सदन के अंदर एक नेता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की आलोचना करते हुए देखा और सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पड़ोसी देश नेपाल की संसद का है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की जा रही है.
वीडियो सही या गलत ?
जांच में यह दावा गलत पाया गया है। वायरल वीडियो नेपाल की संसद का नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का है और इसमें दिख रहे शख्स हिमाचल कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी हैं, जो फिलहाल राज्य सरकार में राजस्व मंत्री हैं।
क्या है वीडियो
फेसबुक यूजर ‘नितिन शिवा’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) शेयर करते हुए लिखा, ”यशस्वी मोदी जी के काम को नेपाल की संसद में गिनाया गया।”विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई अन्य उपयोगकर्ताओं ने इसी संदर्भ में इस वीडियो क्लिप को साझा किया है।
IPL 2024: RR के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी RCB, बेंगलुरु के शीर्ष बल्लेबाजों की फॉर्म बनी चिंता
जाँच पड़ताल
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स को हिंदी भाषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है। साथ ही उन्होंने जो टोपी पहनी है वह हिमाचली टोपी है, जो आमतौर पर हिमाचल प्रदेश में पहनी जाती है।
इससे साफ है कि वायरल वीडियो नेपाल की संसद का नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश का है। असली वीडियो ढूंढने के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च के दौरान हमें यह वीडियो लाइव टाइम्स टीवी हिमाचल के यूट्यूब चैनल पर 17 मार्च 2021 को अपलोड किए गए वीडियो बुलेटिन में मिला, जो हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही से संबंधित है।
15 मिनट 29 सेकेंड का है वीडियो
15 मिनट 29 सेकेंड के वीडियो में 1 मिनट 39 सेकेंड के बाद का फ्रेम वायरल क्लिप का है।
गौरतलब है कि नेगी मौजूदा हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक नेगी पांचवीं बार विधायक बने हैं. वह 2022 का चुनाव हिमाचल की किन्नौर (एसटी) सीट से जीतकर फिर विधानसभा पहुंचे हैं।
वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने अपने सहयोगी दैनिक जागरण के मंडी संवाददाता हंसराज सैनी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि की कि इसमें दिख रहा शख्स कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी है और यह वीडियो हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का पुराना वीडियो है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में कुल चार लोकसभा सीटें हैं और इन सभी सीटों पर एक जून को सातवें चरण में एक साथ वोटिंग होगी।
यह वीडियो क्लिप पहले भी अलग-अलग मौकों पर इसी तरह के संदर्भ में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है।
वायरल वीडियो क्लिप को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। चुनाव से जुड़े अन्य भ्रामक और फर्जी दावों की जांच करने वाली फैक्ट चेक रिपोर्ट विश्वास न्यूज के इलेक्शन सेक्शन में पढ़ी जा सकती है।