India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में लोगों को गुस्सा भड़का हुआ है। हर कोई इस घटना की कड़ी निंदा कर रहा है। वहीं विपक्ष इसे लेकर सरकार पर लगातार हमला बोल रही है। पीएम मोदी का भी इसे लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने संसद की कार्रवाई शुरू होने से पहले गुरुवार को इस घटना पर दुख जताते हुए सख्त एक्शन की बात कही है। अब इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
मणिपुर पर मात्र 36 सेकेंड बोले PM मोदी ऐसा क्यों?- सत्यपाल मलिक
सत्यपाल मलिक ने कहा कि मन की बात सहित अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घंटों तक बोलते हैं, लेकिन मणिपुर में घटी अमानवीय और देश को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर वह सिर्फ 36 सेकेंड ही बोले। मलिक ने एक ट्वीट कर कहा, “हर माह घंटों तक मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री आज जलते मणिपुर पर मात्र 36 सेकेंड बोले। ऐसा क्यों? बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के शासनकाल में सरेआम बेटियों को निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है। मणिपुर में महिलाओं पर हो रही बर्बरता निंदनीय है।”
“देश की बेइज्जती हो रही है किसी को बख्शा नहीं जाएगा”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कहा था, “मणिपुर की घटना से मेरा हृदय दुख से भरा है। ये घटना शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले कितने हैं, कौन हैं वो अपनी जगह है, पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। मैं मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वो मां-बहनों की रक्षा के लिए कदम उठाएं। घटना चाहे किसी भी राज्य की हो, सरकार चाहे किसी की भी हो, नारी के सम्मान के लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करें।” पीएम मोदी ने कहा, “मैं देशवासियों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा।”
Also Read: