PM Narendra Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी सुरक्षित तथा कानूनी प्रवासन के लिए समर्पित एक डाक टिकट को जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कुशल, कानूनी, सुरक्षित और व्यवस्थित प्रवासन के महत्व को रेखांकित करने के लिए एक स्मारक डाक टिकट को जारी किया जाएगा।

पीएम मोदी करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन

आपको बता दें कि भारत की प्रगति में अमृत काल में विश्वसनीय भागीदा रखा गया है। इस सम्मेलन के लिए करीब 70 देशों के 3,500 से ज्यादा प्रवासी सदस्यों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस सम्मेलन के 3 खंड होंगे। युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन 8 जनवरी को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के साथ किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को PBD सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी डाक टिकट को भी जारी करेंगे।

प्रवासियों को पुरस्कार देंगी राष्ट्रपति मुर्मु

इसके साथ ही बता दें कि देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023 प्रदान करेंगी। इसके अलावा वह समापन सत्र की भी अध्यक्षता करेंगी।

Also Read: पुजारियों ने एक महिला को घसीट कर मंदिर से बाहर निकाला, कैमरे में कैद हुआ पूरा मामला