PM Narendra Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को डेरा ब्यास पहुंचेगें। जहां पर वह डेरा ब्यास के बाबा गुरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। डेरा ब्यास और उसके पास के इलाकों में किसान नेताओं के विरोध के चलते अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

आपको बता दें कि पिछली बार पंजाब सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक होने पर सवालों के घेरे में फंस गई थी। जिसके चलते उनकी सुरक्षा में इस बार कोई चूक नहीं की गई है। डेरा ब्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी सोलन और सुंदरनगर में चुनावी रैलियों को संबोधित करने पहुंचेगें। पहले ही पीएम की सुरक्षा का अग्रिम दस्ता जालंधर पहुंच गया है।

पंजाब के डीजीपी ने दी जानकारी

पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने शुक्रवार, 4 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास को लेकर सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी है कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है।

किसान फूंकेंगे पीएम मोदी का पुतला

जानकारी दे दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसान नेताओं ने पुतला फूंकने तथा प्रदर्शन करने की घोषणा की है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने शुक्रवार को गोल्डन गेट सहित कई स्थानों पर पुतला फूंकने की बात का एक वीडियो जारी किया है। डेरामुखी से भी किसान नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से न मिलने की बात कही है।

Also Read: हमले के बाद इमरान खान का प्रेस कॉन्फ्रेंस में छलका दर्द, कहा- एक भी गोली लगती तो बचना था मुश्किल