India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi in Rewa, रीवा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज सोमवार, 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी लगभग 19 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान रेलवे की कई परियोजनाओं का भी स्वागत करेंगे।
पीएम मोदी के दौरे पर क्या बोले शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा, पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश की धरती रीवा पर पहुंचेंगे। 4 लाख 11 हज़ार गरीब भाई-बहनों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने घरों के गृह प्रवेश का कार्यक्रम होगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 7,853 करोड़ रुपए की लागत से 5 परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। 2,300 करोड़ की विभिन्न रेल योजनाएं भी देश को समर्पित की जाएंगी।