Congress Allegation On BJP: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राजनीति गरमाई हुई है। तमाम राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। ऐसे में अब बीजेपी पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार की हत्या करने की साजिश चल रही है। बीजेपी नेताओं पर उन्होंने इस साजिश का आरोप लगाया है।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “भाजपा नेता अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश कर रहे हैं। यह अब चित्तपुर से बीजेपी के उम्मीदवार की रिकॉर्डिंग से स्पष्ट है जो पीएम मोदी और सीएम बोम्मई का चहेता भी है।”

सुरजेवाला के बीजेपी पर गंभीर आरोप

सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रजातंत्र की हत्या कर रही है। ऐसे में अब विपक्ष की हत्या की भी साजिश सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक में संविधान का मजाक बना रहे हैं। भाजपा इस स्तर तक गिर चुकी है कि वह लोग अब मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या करवाना चाहते हैं। कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है। जिस कारण वह परेशान है। 

चित्तापुर से भाजपा उम्मीदवार की आवाज

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान अब बीजेपी को पता चल गया है कि माहौल उनके खिलाफ है। इसलिए अब वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं।” सुरजेवाला ने एक ऑडियो क्लिप भी सुनाई है, जिसे चित्तापुर से भाजपा उम्मीदवार की आवाज बताया जा रहा है।

Also Read: महाराष्ट्र: वाघोली इलाके की गोदाम में लगी आग, हादसे में तीन लोगों की मौत