PM Narendra Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्लीवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों को पक्के मकान की सौगात दी है। बता दें कि पीएम ने दिल्ली के कालकाजी इलाके में रहने वाले 500 लोगों को पक्के मकान की चाबी सौंपी है। प्रधानमंत्री ने ‘इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट’ के अंतरगत 3,024 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करने के बाद भूमिहीन कैंप में पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपी हैं।

प्रोजेक्ट को लेकर पीएम ने कहा

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आज सैकड़ों लाभार्थियों को घर की चाबी मिल रही है। कालकाजी Extension के पहले फेज में 3000 घर बनकर तैयार हैं। बीते 7 दशक में हमारा शहर विकास से काफी दूर रहा, शहर में भेदभाव और असमानता है। आज देश सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चल रहा है। आज देश में गरीब की सरकार है आज गरीब केन्द्र बिन्दु पर हैं।”

दिल्ली में बन रहे 3 जगह फ्लैट

जानकारी दे दें कि डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, कठपुतली कॉलोनी और जेलरवाला बाग में ऐसी 3 परियोजनाएं को शुरू किया है। बता दें कि कालकाजी विस्तार परियोजना के अंतरगत कालकाजी में मौजूद 3 स्लम क्लस्टर जवाहर शिविर,  भूमिहीन शिविर और नवजीवन शिविर का चरणबद्ध तरीके से पुनर्वास किया जा रहा है।

Also Read: आज 12 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, गुजरात चुनाव की तारीखों का होगा एलान