India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Egypt visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे, मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ गोलमेज बैठक करेंगे और राष्ट्रपति अल-सिसी से भी मुलाकात करेंगे। बता दें पीएम मोदी जब काहिरा पहुंचे तो मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। बता दें पीएम मोदी के मिस्र की को लेकर वहां रह रहे भारतीय मूल के नागरिक बेहद उत्साहित हैं। 

मिस्र के काहिरा से एक भारतीय मूल के नागरिक अमरनाथ दास ने कहा, “मैं यहां पिछले 17 सालों से रह रहा हूं। हम आज प्रधानमंत्री जी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। पिछले 10 सालों में भारत के विकास को को देख कर मुछे बहुत गर्व होता है।”

पिछले 17 वर्षों से मिस्र में रह रही भारतीय प्रवासी सदस्य अलका वालिया कहती हैं, ”मिस्र में पीएम मोदी के आने से हम भाग्यशाली और उत्साहित महसूस करते हैं।”

दो दशकों से अधिक समय से मिस्र में रह रही तोरल मेहता का कहना हैं, “आज हम सभी के लिए बहुत गर्व का क्षण है क्योंकि हम पीएम मोदी को मिस्र की धरती पर देखने जा रहे हैं। मेरे लिए, यह देश मेरे अपने देश जितना ही अच्छा है क्योंकि मैं यहां इतने लंबे समय से हूं। मोदी जी के यहां आने के साथ,, ”मैं एक ही धरती पर दो देशों को एक साथ रख रही हूं।”

ये भी पढ़ें – Opposition Meeting in Patna: अगर विपक्ष की बैठक फोटो सत्र था तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है: अखिलेश प्रसाद