India News (इंडिया न्यूज), Narendra Modi in Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर के पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी सबसे पहले पीड़ित परिवार के पास पहुंचे। प्रधानमंत्री को देखते ही शुभम द्विवेदी की पत्नी रोने लगीं। वहीं शुभम के पिता संजय द्विवेदी की आंखों में भी आंसू थे। पीएम ने उन्हें ढांढस बंधाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे शुभम के पिता के पास गए और उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें भरोसा दिलाया कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भावुक भी हो गए।

पीएम ने कहा कि उन्हें भी इस घटना से बेहद दुख है। उन्होंने परिवार से साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका है, खत्म नहीं हुआ है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लंबी है और जारी रहेगी। पीएम ने परिवार को भरोसा दिलाया कि जब तक आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।

‘पीएम मोदी भी काफी दुखी थे’

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने बताया कि पीएम मोदी भी काफी दुखी थे। यह उनके चेहरे और उनकी भावनाओं से जाहिर हो रहा था। वह पापा (शुभम के पिता) के पास गए और उनके कंधे पर हाथ रखा। पीएम ने कहा कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर वह काफी दुखी थे। ऐशान्या ने बताया कि पीएम ने हमसे 22 जुलाई की घटना के बारे में विस्तार से बात की। वह करीब 10 मिनट तक परिवार के साथ रहे। उन्होंने हमारी बातें सुनीं। मैंने कहा कि हमें लगता है कि आतंकी हमें अंदर ही अंदर कमजोर करना चाहते थे। उन्होंने भी इस बात पर सहमति जताई। इसके अलावा उन्होंने परिवार से कहा कि आप लोगों ने जो खोया है, वह बहुत बड़ी बात है। मैं तो सिर्फ आपका दुख बांट सकता हूं। वहीं उन्होंने ऑपरेशन संदूर पर कहा कि यह तो बस शुरुआत।

पीएम मोदी से मिलने के बाद भावुक हो गए शुभम के पिता

पीएम मोदी से मिलने के बाद संजय द्विवेदी काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि हम परिवार के साथ प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करने गए थे। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने 22 अप्रैल की घटना के बाद आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने सेना को पाकिस्तान के आतंकियों को नेस्तनाबूद करने की खुली छूट दी है। उसके लिए हमने अपनी और परिवार समेत सभी की तरफ से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। हमने प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में मेरा परिवार हमेशा सबसे आगे खड़ा रहेगा।

संजय द्विवेदी ने पीएम मोदी से कहा कि मैंने अपना इकलौता बेटा जरूर खोया है, लेकिन आपने जिस तरह से कार्रवाई की है, उससे हमें राहत जरूर मिली है। प्रधानमंत्री ने इस घटना पर हमारे प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। हम आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। पीएम मोदी ने ऐशन्या से हमले की पूरी जानकारी ली। उन्होंने जाना कि घटना कैसे हुई। उन्होंने इसकी पूरी जानकारी ली। उन्होंने बेहद पारिवारिक माहौल में बात की।

नागिन को बिल से निकलाने की देसी निंजा तकनीक, वायरल Video देख इंटरनेट पर मची सनसनी, लोगों को नहीं हो रहा आंखों पर यकीन

अभिभावक की तरह बात की

संजय द्विवेदी ने कहा कि जिस तरह परिवार का मुखिया या अभिभावक बात करता है, प्रधानमंत्री ने उसी तरह हमारी बहू से बात की। उन्होंने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। जिस तरह हम प्रधानमंत्री से बात करते हुए भावुक हुए, उसी तरह प्रधानमंत्री भी भावुक हो गए। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द आपके परिवार से फिर मिलेंगे।

मंत्री अनिल विज ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बोले – देश में राष्ट्रभक्ति का ‘उफान’ चल रहा और ममता बनर्जी उसको ‘पंचर’ करना चाहती है, आतंकी सैफुल्लाह कसूरी को भी दे डाली चेतावनी