PM Narendra Modi In Meghalaya: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार, 24 फरवरी को मेघालय में एक रोड शो किया। इस रोड शो के बाद उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मेघालय की जनता का भारी संख्या में जुटने के लिए शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा।

पीएम मोदी ने मेघालय की जनता का किया शुक्रिया

मेघालय की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आप सभी लोगों ने किया है। आप सभी का यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद। मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा। आप लोगों के इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।”

‘देश कह रहा- मोदी तेरा कमल खिलेगा’

पीएम मोदी ने आगे कहा, “देश के कोने-कोने में इस रोड शो की तस्वीरों ने  आपका संदेश पहुंचा दिया है। मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है। पर्वतीय हो या मैदानी इलाका, गांव हो या शहर हर तरफ कमल खिलता दिख रहा है। कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं। वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी। लेकिन देश कह रहा है, देश का कोना कोना कह रहा है… मोदी तेरा कमल खिलेगा।”

Also Read: पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति का निधन, आज पुणे में होगा अंतिम संस्कार