India News (इंडिया न्यूज), PM Modi In Dahod: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (26 मई, 2025) को गुजरात के दाहोद में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश निराशा से बाहर निकलकर आस्था की रोशनी में तिरंगा फहरा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर मिटाने की कोशिश करेगा, उसका मिटना निश्चित है।
पीएम मोदी ने कहा, “सोचिए, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जो कुछ भी किया, क्या भारत चुप बैठ सकता है? क्या मोदी चुप बैठ सकता है? अगर कोई हमारी बहनों का सिंदूर मिटाता है, तो उसका मिटना भी निश्चित है। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है। यह हम भारतीयों के मूल्यों और हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है। आतंकियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी। इसलिए मोदी ने वही किया, जिसके लिए देशवासियों ने मुझे प्रधान सेवक की जिम्मेदारी दी है।”
‘हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को हराया’
उन्होंने आगे कहा, “आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से लड़ना इतना मुश्किल होगा। हमने आतंकियों को ढूंढ निकाला। 22 तारीख को उन्होंने जो खेल खेला था, उसे हमने ध्वस्त कर दिया। हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को हराया। हम देश की सेना की बहादुरी को सलाम करते हैं। उस देश का एक ही काम है भारत से दुश्मनी करना।”
‘कुछ लोगों को मुझे गाली देने की आदत हो गई है’
उन्होंने कहा, “देश की तरक्की के लिए जो भी जरूरी है, उसे हम भारत में ही बनाएं, यही आज के समय की मांग है। आज हम खिलौनों से लेकर सैन्य हथियारों तक सब कुछ दुनिया भर के देशों को निर्यात कर रहे हैं। आज भारत रेलवे, मेट्रो और इसके लिए जरूरी तकनीक खुद बनाता है और दुनिया को निर्यात भी करता है। कुछ समय पहले यहां हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ। कुछ लोगों को गाली देने की आदत हो गई है। वो कहते थे कि चुनाव आ गया, मोदी जी ने शिलान्यास कर दिया, कुछ बनने वाला नहीं है। आज तीन साल बाद इस कारखाने में पहला इलेक्ट्रिक इंजन बना है, आज उसे हरी झंडी दिखाई गई।”
‘देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज 26 मई है। 2014 में इसी दिन मैंने पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। गुजरात के आप सभी लोगों ने मुझे ढेर सारा आशीर्वाद दिया है। आपके आशीर्वाद से ही हम देशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं। आपकी बदौलत ही हमने देश में कई बड़े फैसले लिए हैं। देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। आज गुजरात ने एक और उपलब्धि हासिल की है। गुजरात के रेलवे नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं।”