India News (इंडिया न्यूज़), New Parliament Inauguration, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से आज 28 मई को वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 75 रुपए के विशेष सिक्के जारी किए हैं।
चार धातुओं से बना है 75 रुपये का सिक्के
75 रुपये के इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इस सिक्के में 50 परसेंट चांदी, 40 परसेंट कॉपर और 5-5 परसेंट जिंक और निकल धातु होंगे। इस सिक्के के अगले हिस्से पर अशोक स्तंभ के नीचे 75 रुपये लिखा होगा। इसके साथ ही दाएं व बाएं तरफ हिंदी और इंगलिश में भारत लिखा होगा। नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपये का स्मारक सिक्का और मोहर भी जारी की गई है। 35 ग्राम वजन का ये सिक्का चार धातुओं से बना है। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का शेर है। वहीं नीचे सत्यमेव जयते लिखा है।
बता दें कि सिक्के के दूसरे हिस्से पर नए संसद भवन का चित्र होगा। जिस पर हिंदी और इंगलिश में संसद संकुल लिखा होगा। जिसके ठीक नीचे साल 2023 अंकित होगा। भारत सरकार की कोलकाता टकसाल में इस सिक्के को ढाला जा रहा है। वित्त मंत्रालय ने इस सिक्के को लेकर कहा कि फर्स्ट शेड्यूल के नियमों को ध्यान में रखते हुए इस सिक्के को ढाला जाएगा।