India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi US Visit, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 5 दिवसीय यूएस के राजकीय दौरे और मिस्र के दौरे के बाद भारत लौट आए हैं। पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहें।
जेपी नड्डा के अलावा कई सासंद रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रिय मंत्री मिनाक्षी लेखी के साथ दिल्ली के कई सांसद मौजूद रहे। दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, डा. हर्षवर्धन, हंसराज हंस, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा ने पीएम मोदी को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की राजकीय यात्रा के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मिस्र पहुंचे थे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “मिस्र की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही। इससे भारत-मिस्र संबंधों में नयी ऊर्जा आएगी और हमारे देशों के लोगों को फायदा होगा। मैं राष्ट्रपति अल-सीसी, सरकार और मिस्र के लोगों को उनके स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूं।”