PM Modi in Gujarat: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार से अपने गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यहां पर लगभग 15,670 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। सुबह करीब 9:45 पर पीएम मोदी यहां गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन तथा प्रदर्शनी केंद्र में डिफेंस एक्स्पो-22 का आज उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री अडालज में दोपहर करीब 12 बजे मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे।

कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 3:15 बजे जूनागढ़ में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। फिर शाम लगभग 6 बजे वह इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं का वह राजकोट में लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

अभिनव निर्माण कार्य प्रणालियों की प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 7:20 बजे अभिनव निर्माण कार्य प्रणालियों की प्रदर्शनी का भी यहां उद्घाटन करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी का इस महीने में गुजरात का यह दूसरा दौरा है। अपने गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी अलग-अलग शहरों में कई परियोजनाओं शिलान्यास करेंगे। आज वह अलग-अलग 5 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Also Read: आवारा कुत्तों ने ली 8 माह के बच्चे की जान, बच्चे की आंत आई बाहर