इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस से संबंधित स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। बता दें कि विशेषज्ञों ने अब भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है और ऐसे में आगामी त्योहारों और वैक्सीनेशन के मद्देनजर पीएम की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान देश में कोविड-19 संबंधी स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा की गई। जानकारी के मुताबिक मोदी ने स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी कहा था कि भारत अभी भी कोरोना की दूसरी लहर से गुजर रहे हैं और यह अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लोगों को एक-दूसरे के बीच सामाजिक दूरी बनाने के साथ ही, बिना मास्क बाहर नहीं निकलना चाहिए। कोरोना के सभी नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि 35 जिले अब भी साप्ताहिक कोविड सकारात्मकता दर 10 फीसद से अधिक की रिपोर्ट कर रहे हैं, जबकि यह 30 जिलों में पांच से 10 फीसद के बीच है। भारत की आधी से अधिक वयस्क आबादी को एंटी-कोरोनावायरस वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है, जबकि 18 फीसद को दोनों डोज लग चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार नौ सितंबर तक देश भर में 72,37,84,586 लोगों को वैक्सीन की खुराक मिल चुकी है।