India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: आज यानि 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 राज्यों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। जान लें कि दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 9 वंदे भारत ट्रेनों को पीएम हरी झंडी दिखाने वाले हैं। उन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं। बता दें कि इन राज्यों में पश्चिम बंगाल के हावड़ा और तमिलनाडु के चेन्नई को 2-2 ट्रेनों की सौगात पीएम देने वाले हैं।

इन रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

  • सबसे पहला- यह तिरुनेलवेली-चेन्नई है। इस रूट पर ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन संचालित होंगी।
  • दूसरा रुट- यह ट्रेन राउरकेला-पुरी के बीच चलेंगी। जो कि 505 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करने में सक्षम है।
  • तीसरा रूट-  हैदराबाद-बेंगलुरु के बीच चलने को तैयार है। जो कि  610 किलोमीटर का सफर 8 घंटे 50 मिनट में पूरा करके दिखाएगी।
  • चौथा रूट- यह  चेन्नई से विजयवाड़ा के बीच चलेगी। जो कि  6.40 घंटे में सफर करने में मदद करेगी।
  • पांचवा रूट- रांची और हावड़ा के बीच अगली ट्रेन चलेगी। यह 535 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करने में सक्षम है।
  • छठा रूट- पटना-हावड़ा के बीच यह चलेगी। जो कि 530 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करने में सक्षम होगी।
  • सातवी रूट- राजस्थान में यह ट्रेन सफर करने वाली है। जो कि उदयपुर से अजमेर के रास्ते जयपुर के लिए रवाना होगी।
  • आठवी रूट- कासरगोड-तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली है यह ट्रेन।
  • नौंवी रूट- नौंवी ट्रेन जामनगर-अहमदाबाद के बीच अपना दमखम दिखाएगी।

इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन से इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही धार्मिक स्थलों को भी पर्यटन के लिहाज से फायदा पहुंचेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि ये ट्रेन कई रूट पर यात्रा के सफर को 2 से 3 घंटे कम करने में सक्षम होगी। जिससे कि लोगों का वक्त भी बचेेगा।

Also Read:-