India News (इंडिया न्यूज़), POCO M6 5G: अपने बजट मे फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अपने इस फोन को सेल पर पेश कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने POCO M6 5G पर डिस्काउंट में पेश किया है। जैसा कि ये एक बजट फोन है, ऐसे में इस फोन की कीमत 10000 रुपये से कम थी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि, आपको इस फोन पर कितना डिस्काउंट मिलेगा।

जानें कीमत और ऑफर्स

बता दें कि, कंपनी ने इस फोन को 3 स्टोरेज ऑप्शन में लायी है। इसके 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और वहीं, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 11,499 रुपये होगी। इसके साथ ही 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 13,499 रुपये तक है। POCO M6 दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। वहीं, इसके ऑफर्स की बात करें तो ब्रांड इस डिवाइस को ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट दे रहा है। साथ ही इस फोन को दो कलर ऑप्शन भी मौजूद ओरियन ब्लू और गैलेक्टिक ब्लैक में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस

  • इसके फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.74-इंच का लंबा डिस्प्ले भी मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • इसके साथ ही प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+प्रोसेसर मिलता है।
  • कैमरा फीचर्स की अगर बात की जाये करें, तो इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरे का सेटअप मिलता है।
  • वहीं, इसके अलावा 8W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी मिलती है।
  • POCO M6 5G में आपको एंड्रॉइड 13 OS की आधारित MIUI 14 कस्टम स्कीन मिलती है।
  • कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और ब्लूटूथ 5.3 मिलती हैं।

यह भी पढ़ेंः-