India News (इंडिया न्यूज), Death In Oyo Hotel : गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सोहना के एक होटल के तीसरे माले से गिरकर एक आरोपी की मौत हो गई है। शख्स का मौत की वजह से हरियाणा से लेकर मध्यप्रदेश तक पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं। असल में जिस शख्स की मौत हुई है उसे मध्यप्रदेश एंटी टेरर स्क्वाड ने पकड़ा था। शख्स पर टेरर फंडिंग का आरोप था। पूछताछ के लिए आरोपी को होटल में रखा गया था।
शख्स की पहचान हिमांशु कुमार (23) के नाम से हुई है। हिमांशु मूल रूप से बिहार के किशनगंज का रहने वाला था। उसकी मौत के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।
कस्टडी में मौत को लेकर इन्वेस्टिगेशन शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को लंबे समय से हिमांशु की तलाश थी। ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर ATS टीम ग्वालियर से गुरुग्राम आई थी। इसी के बाद टीम ने हिमांशु को अरेस्ट किया था।
कैसे हुई आरोपी की मौत?
पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब डेढ़ बजे आरोपी ने बाथरूम जाने की बात कही। लेकिन बाथरूम जाने के बजाय वो सीधे बालकनी चला गया। फिर वहीं से उसकी गिरकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हिमांशु भागने की कोशिश कर रहा था। इसी के चलते उसने तीसरे माले से गुजर रही तार को पकड़ना चाहा, लेकिन पैर फिसलने की वजह से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक उनको टिप मिली थी कि हिमांशु सोहना की एक सोसाइटी में रह रहा है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर उसे अरेस्ट कर लिया। बाद में आरोपी को सोहना के एक ओयो होटल में ले जाया गया जिसके बाद उसे लोकल कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही आरोपी की मौत हो गई।