India News (इंडिया न्यूज), spy youtuber Jasbir Singh:ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर भारत और भी सतर्क हो गया है। इसके साथ ही भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है। पंजाब पुलिस ने अब रूपनगर से जसबीर सिंह नाम के यूट्यूबर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जसबीर सिंह “जान महल” नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि जसबीर सिंह हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​के संपर्क में भी था। जानकारी के मुताबिक जसबीर सिंह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के खुफिया अधिकारी शाकिर के भी संपर्क में था।

तीन बार जा चुका है पाकिस्तान

वह तीन बार (2020, 2021, 2024) पाकिस्तान जा चुका है। उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी तलाशी ली गई है। उसके मोबाइल से पाकिस्तान के कई नंबर मिले हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में लिया हिस्सा जसबीर सिंह ने पाकिस्तान दूतावास के कर्मचारी दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रूपनगर के गांव महलां निवासी जसबीर सिंह से जुड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है

पुलिस ने दी जानकारी

पोस्ट में आगे बताया गया कि जसबीर सिंह “जान महल” नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। साथ ही, उसका पीआईओ शाकिर उर्फ ​​जट्ट रंधावा से भी संबंध पाया गया है, जो आतंक समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। पोस्ट में आगे कहा गया, ज्योति मल्होत्रा ​​की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने खुद को बचाने के लिए इन पीआईओ के साथ अपनी बातचीत के सभी सबूत मिटाने की कोशिश की। हालांकि, अब जसबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब इस मामले में जांच की जा रही है

इससे पहले भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले और भी लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ने पंजाब के तरनतारन इलाके से गगनदीप सिंह उर्फ ​​गगन को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी शकूर खान को भी मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राजस्थान के जैसलमेर का रहने वाला है। इससे पहले हरियाणा और पंजाब पुलिस ने हिसार की ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​और कैथल के मस्तगढ़ गांव के देवेंद्र सिंह (25) को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

दोबारा जेल में चक्की पीसेंगे AAP नेता, CM रेखा ने चली ऐसी चाल, अब पूरी तरह हो जाएगा केजरीवाल की पार्टी का सुपड़ा साफ

रोटी लेने गए भूख से तड़पते मुसलमान, तभी बरसने लगी गोलियां, 27 लोगों की मौत; वीडियो देख फट जाएगा कलेजा

धीमी पारी खेलकर IPL फाइनल में इतिहास बना गये Virat Kohli, ‘गब्बर’ को छोड़ा पीछे, जानिए क्या वो अनोखा कारनामा?