India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के महाकुंभ में 28 और 29 जनवरी की दरम्यानी रात हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या हर दिन बदल रही है। कभी मरने वालों की संख्या 30 बताई जाती है तो कभी कम। अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन ने एक बयान दिया था जिसमें वो कह रही थीं कि महाकुंभ में गंगा प्रदूषित होती है क्योंकि वहां शव फेंके गए हैं। अब भगदड़ में बची बिहार की एक महिला ने भी कुछ ऐसा ही कहा है जिसके बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी सवाल उठाए हैं।
भगदड़ में बची महिला ने क्या कहा?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, महाकुंभ की भगदड़ में बचकर लौटी महिला ने बीबीसी को बताया है कि वो भी भगदड़ में फंस गई थी और वहां उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था। वो मदद की गुहार लगा रही थी लेकिन कोई सुन नहीं रहा था। महिला ने बताया कि उसके पास उसका बैग था जिसे लोग छीन रहे थे। एक शख्स ने उसका बैग छीन लिया और जब उसने बैग नहीं दिया तो उसने महिला के सीने पर लात मारी जिससे वो बेहोश हो गई।
शरीर से आए कट-कट की आवाज तो समझ लें झड़ने लगी हैं हड्डियां, नजर आने लगते हैं ये 5 भयानक संकेत!
सिपाही ने क्या कहा?
इसके अलावा, महिला ने जो कहानी बताई वो किसी को भी हैरान कर देगी। महिला ने बताया कि जब उसे होश आया तो उसने एक सिपाही को कहते सुना कि ये मर चुकी है, इसे गंगा में फेंक दो। तभी एक महिला ने सिपाही को डांटा और इस महिला के चेहरे पर पानी छिड़का, जिससे उसे होश आ गया। ये महिला अपनी कुछ साथी महिलाओं के साथ अपने घर वापस आ गई है, लेकिन जो मंजर उसने देखा उसे भूल नहीं पा रही है।
नेहा सिंह राठौर ने बोला हमला
इस पूरे घटनाक्रम पर नेहा सिंह राठौर ने एक और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कुंभ मेले से भाजपा सरकार ने सिर्फ पाप कमाया है और मेले की भगदड़ में मरने वालों के खून का दोष इसी सरकार पर लगना चाहिए।” साथ ही अपने वीडियो में नेहा कह रही थीं, “भगदड़ में आम लोग मर रहे हैं और प्रशासन भाजपा नेताओं को वीआईपी स्नान कराने में व्यस्त है। यही कुंभ मेले की सच्चाई है। महाकुंभ में मासूम लोगों को बुलाकर उन्हें मरने के लिए छोड़ देने वाली इनकी सरकार महान है और इनकी खराब व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने वाले लोग सनातन विरोधी और मूर्ख हैं, है न?
जयपुर में डेढ़ साल की मासूम से दरिंदगी! आरोपी को जान पुलिस के भी उड़े होश…ऐसे दिया वारदात को अंजाम