इंडिया न्यूज, जम्मू:
कश्मीर संभाग के कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस के जवान की गोली मार कर हत्या (Terrorist Attack in Kulgam) कर दी है। शहीद जवान की पहचान बंटू शर्मा के रूप में हुई है। बेटे की शहादत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। उधर, हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले रविवार को आतंकियों ने श्रीनगर में घात लगाकर सब इंस्पेक्टर अर्शीद अहमद की हत्या की थी।

Reason Behind Terrorist Attack in Kulgam

बैखलाहट के चलते आतंकी संगठनों ने अपनी रणनीति में बदलाव कर रहे हैं। वे हिट एंड रन के साथ-साथ ग्रेनेड हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं ताकि सुरक्षाबलों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया सके। ऐसी घटनाओं को हाइब्रिड आतंकियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है ताकि अगर उनमें से कोई मारा या पकड़ा भी जाए तो आतंकी संगठनों को ज्यादा बड़ा धक्का न लगे।

श्रीनगर समेत घाटी में पिछले कुछ सप्ताह में साफ्ट टारगेट को निशाना बनाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। ये घटनाएं ऐसे पिस्तौल धारी आतंकियों से करवाई जाती हैं जो सुरक्षा एजेंसियों की सूची में आतंकी के रूप में नहीं हैं। ऐसे आतंकियों को खोजना मुश्किल होता है। इन आतंकियों को हैंडलर्स की ओर से आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए स्टैंडबाय में रखा जाता है। वह दिए गए टास्क को पूरा करने के बाद नए टास्क का इंतजार करते हैं। इस बीच वह अपने सामान्य कामकाज भी करते हैं।

Who is Hybrid Terrorist

हाइब्रिड आतंकी वे हैं जो सुरक्षाबलों की सूची में नहीं है। युवाओं को पार्टटाइम आतंकी बनाया जाता है। लेकिन इन्हें बरगलाकर इस तरह का कट्टरपंथी बनाया जाता है कि हैंडलर की ओर से सौंपे गए टास्क के तहत हमले कर सकते हैं। ये लगभग आम लोगों की तरह रहते हैं।

Must Read:- Agricultural Laws विरोध में दिल्ली में शिअद का प्रदर्शन

Connect With Us:-Twitter Facebook