दिल्ली नगर निगम चुनाव और गुजरात विधानसभा चुनाव में 5 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी अब साल 2024 में होने वाले लोकसभा की तैयारियों में जुट गई है इसी के मद्देनजर पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई है ये बैठक 18 दिसंबर को होने वाली है राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में आप के देशभर के जनप्रितनिधियों सहित कई राज्यों के नेता शामिल होने वाले है।

2024 के लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

इस बैठक में साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी गुजरात विधानसभा चुनाव में लगभग 13 प्रतिशत वोट पाने के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों के वर्ग में शामिल होने वाली है और ये पार्टी के लिए बेहद खास है।

अरविंद केजरीवाल ने की थी भविष्यवाणी

चुनाव प्रचार के दौरान ही 27 नवंबर 2022 को अरविंद केजरीवाल ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कागज पर लिखकर दिया- इस बार गुजरात में आप की सरकार बनेगी केजरीवाल ने कहा कि ये मेरी भविष्यवाणी है, लिखकर रख लो चुनाव प्रचार खत्म हुआ और एक दिसंबर-पांच दिसंबर को वोट डाले गए और आठ दिसंबर को जब वोटों की गिनती खत्म हुई तो आम आदमी पार्टी को मात्र पांच सीटें मिलीं।