India News(इंडिया न्यूज), Supriya Shrinate vs Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है। बीजेपी और कांग्रेस द्वारा उम्मदीवारों की 6 सूची जारी की जा चुकी है। बीजेपी की जारी की गई पांचवी सूची में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का भी नाम शामिल था। जिन्हें उनके अपने होमटाउन हिमाचलप्रदेश के मंडी से टिकट मिला है।
कांग्रेस नेता ने शेयर किया पोस्ट
कंगना के नाम आने के बाद लगातार विपक्ष हमलावर है। इसी बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने विवादित बयान दिया है। जिसके बाद से सियासत और भी ज्यादा गरमा गई है। सोमवार को सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से कंगना की तस्वीर के साथ एक पोस्ट अपलोड की गई। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। शेयर की गई तस्वीर के साथ हिंदी में कैप्शन लिखा था, “क्या भाव चल रहा है मंडी में, कोई बताएगा?”
अरविंद केजरीवाल के मामले में जर्मनी के बाद अमेरिका ने दिया बयान, जानें क्या कहा
सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई
हालांकि विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत को लेकर अपने पोस्ट पर सफाई जारी की। जिसमें उन्होंने कहा कि “मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है। उनमें से किसी ने आज बेहद अनुचित पोस्ट किया है। जैसे ही मुझे पता चला, मैंने वह पोस्ट डिलीट कर दिया। जो लोग मुझे जानते हैं, वे भी अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती।
बॉलीवुड क्वीन की राजनीति में एंट्री और सुप्रिया श्रीनेत के बयान को लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसले आपके में जनता से सवाल किया। जिसके जजबाव कुछ इस प्रकार है।
सीएम केजरीवाल जेल से दे रहें आदेश, रोकने के लिए दिल्ली HC में याचिका दायर
कंगना रनौत के खिलाफ़ शर्मनाक टिप्पणी को लेकर आपकी क्या राय है?
जिसके जबाव में 04.00 प्रतिशत लोगों ने इसे कंगना का निजी हमला बताया। वहीं 20.00 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस की महिला विरोधी जबाव दिया। हालांकि 68.00 प्रतिशत लोगों ने इसे नारी शक्ति का अपमान बताया और 8.00 प्रतिशत लोगों के पास कोई जबाव नहीं मिला।
कंगना रनौत पर टिप्पणी के मामले में सुप्रिया श्रीनेत पर क्या कार्रवाई करनी चाहिए ?
जिस पर 9.33 प्रतिशत लोगों का कांग्रेस पार्टी पर एक्शन लेने का रहा। वहीं 13.33 प्रतिशत लोगों का जबाव महिला आयोग को एक्शन लेने का रहा। इसके अलावा 13.33 प्रतिशत लोगों ने कहा कि चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए और 57.33 प्रतिशत लोगों ने इसका जबाव कानूनी कार्रवाई बताया। हालांकि 6.68 प्रतिशत लोगों के पास इसका कोई जबाव नहीं था।
क्या सुप्रिया श्रीनेत की माफ़ी के बाद कंगना विवाद को ख़त्म कर देना चाहिए?
जिसमें 57.33 प्रतिशत लोगों ने हां कहा। वहीं 38.67 प्रतिशत लोगों का जबाव ना था। 4.00 प्रतिशत लोगों ने इसका जबाव कह नही सकते दिया।
सार्वजनिक मंच से किस राजनीतिक दल ने महिलाओं का सबसे ज्यादा अपमान किया है ?
जिसके जबाव में41.33 प्रतिशत ने कांग्रेस कहा। वहीं 12.00 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी, 12.00 प्रतिशत लोगों ने समाजवाद पार्टी, 6.66 प्रतिशत लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल, 14.66 प्रतिशत लोगों ने क्षेत्रिय पार्टियां और 13.35 लोगों ने कह नही सकते जबाव दिया
गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को दिया गया जहर? भाई ने लगाए गंभीर आरोप
भेजे अपनी राय
आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें ई-मेल kkamla22@gmail.com पर भेजिए।