दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले बवाल शुरू हो गया है बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली नगर निगम के दायरे में आने वाली गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने पहुंचे हैं. उन्होंने यहां पहुंचकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल के पहुंचने से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के नेता वहां धऱना-प्रदर्शन करने पहुंच गए थे.
15 साल में बीजेपी ने दिए दिल्ली को कूड़े के 3 पहाड़
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि 15 साल में बीजेपी ने दिल्ली को कूड़े के 3 पहाड़ दिए हैं. सीएम ने चुनौती दी कि बीजेपी बताए कि एमसीडी में पिछले 15 साल में क्या काम किया?
मुझसे पूछने की जरूरत नहीं कि aap ने दिल्ली में क्या काम किया
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी मुझसे पूछे कि हमने दिल्ली के अंदर क्या काम किया. ये मुझसे पूछने की जरूरत नहीं है, दिल्ली के लोग ही बता देंगे कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में क्या काम किया है. बता दें कि केजरीवाल के दौरे से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता लैंडफिल साइट पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने लगे थे.
ये भी पढ़ें – दिवाली के दो दिन बाद भी दिल्ली की हवा में नहीं है कोई सुधार