India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, नई दिल्ली: देश में मानसून की बारिश धीरे-धीरे कम हो रही है। हालांकि बीच-बीच में मानसून वापस से जोर पकड़ रहा है। जिस कारण उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर-भारत के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश का दौर लगातार देखने को मिल रहा है। आज हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
राजधानी में हल्की बारिश की संभावना
IMD के अनुसार, आज हरियाणा और पंजाब के अलावा दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी बंगाल के कुछ क्षेत्रों में आज शुक्रवार को भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है। हालांकि देश के अधिकतर क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की उम्मीद है।
इन राज्यों में भारी बारिश की उम्मीद
इसके साथ ही देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भी आज भारी बारिश को लेकर संभावना जताई गई है। मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार, औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ बरेली, पंजाब के फिरोज़पुर, अंबाला, गया, गोरखपुर, धनबाद और फिर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल aw kiकी पूर्व मध्य खाड़ी से होकर गुजरेगा। ऐसे ही देश की दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर समुद्र तल से 3.1 से लेकर 5.8 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनी हुई है। इसी कारण अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर के सिक्किम, मेघालय, असम, बिहार सहित पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है।
Also Read:
- Maharashtra: शिंदे विधायकों पर लगे अयोग्यता प्रस्ताव में आई गर्माहट, सीएम शिंदे सहित 16 विधायकों ने 6000 पन्नों का जवाब किया दाखिल
-
Delhi: आईजीआई का एक रनवे 11 सितंबर से अस्थायी रूप से हुआ बंद, चलेगा अब मरम्मत और निर्माण का कार्य