इंडिया न्यूज़ (Post Holi Skin Care) होली के मौके पर केमिकल युक्त रंगों के इस्तेमाल से चेहरा डल दिखने लगता है। पिंपल, रैशेज जैसी परेशानियां होने लगती हैं, ऐसे में अगर आप इन सारी परेशानियों से बचना चाहते हैं तो हम आपको कुछ असरदार घरेलू फेस पैक बता रहे हैं। इन फेस पैक की मदद से आप को होली के रंगों से होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा और आपकी तव्चा का ग्लो लौट आएगा।

  • दही और शहद का फेस पैक

  • एलोवेरा जेल और शहद

  • बर्फ का टुकड़ा लगाएं

दही और शहद का फेस पैक

होली खेलने के बाद स्किन पर दही और शहद को एक साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इसके लिए दही में दो चम्मच शहद और दो चुटकी हल्दी को मिलाकर पैक तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें. चेहरे को नार्मल पानी से वॉश कर लें।

एलोवेरा जेल और शहद

एलोवेरा जल से भी आप स्किन केयर कर सकते हैं यह त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और रंग को भी निकालता है। आप डायरेक्ट भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा इसमें शहद मिलाकर लगाने से भी फायदा मिलता है।

बर्फ का टुकड़ा लगाएं

होली के बाद स्किन की देखभाल करने के लिए आप बर्फ के टुकड़े भी इस्तेमाल कर सकते हैं स्क्रीन पर बर्फ के टुकड़े रगड़े इससे स्किन का ब्लड सरकुलेशन बेहतर होता है और स्किन ग्लोइंग बनती है।

ये भी पढ़ें- Garlic Juice Benefit: लहसुन से करें बालों में जादू, बनाए लंबा, घना और खुबशुरात