India News (इंडिया न्यूज),Mumbai News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत में आक्रोश भरा हुआ था। वहीँ अब भारत ने इस आतंकी हमले का मुँह तोड़ जवाब दिया और पाकिस्तानी आतंकियों को धूल छटा दी। वहीं पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान और POK में लगातार हवाई हमले किए। इस हमलों के चलते 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया है। आपको बताते चलें कि इस एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है। खास बात ये है कि इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य भी मारे गए।

Blast in Lahore:लाहौर के तबाही का पहला वीडियो आया सामने, अचानक होने लगे एक बाद एक धमाके, देख पाक में पसरा मातम

मुंबई में लगे PM मोदी के पोस्टर

वहीँ इस दौरान मुंबई में कुछ ऐसा देखा गया जो काफी खास है। दरअसल, पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज सुबह मुंबई में दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर चिपके हुए मिले। ये पोस्टर दादर स्टेशन पर लगाए गए हैं। वहीँ इन पोस्टरों पर लिखा था कि ये नया भारत है, जो दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारता है। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान और पीओके में हवाई हमले कर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

भारत की पूरे विश्व में सरहाना

वहीँ भारत द्वारा किए गए पाक पर इस एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच जबरदस्त तनाव बढ़ गया है। मंगलवार 6 मई की आधी रात के बाद भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार 7 मई की रात को एलओसी के इस तरफ फायरिंग की। इस हमले के बाद से पाक में एक अलग ही बौखलाहट देखने को मिल रही है।

GSEB 10th result 2025: 10वीं के छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, गुजरात बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, यहां करें चेक