India News (इंडिया न्यूज), Power Of Indian T-72 Tank: भारत की ताकत का नमूना पूरी दुनिया ने हाल ही में तक आंखें फाड़ कर देखा जब पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाई गईं। चीन के हथियार भी भारत के सामने फुस्स नजर आए। पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान भारत के कई हथियार ऐसे थे जिन्हें लेकर पूरी दुनिया में चर्चाएं शुरू हो गईं। इनमें ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 तक शामिल हैं। इनके अलावा एक और शस्त्र भी है, जिसे भारत का ‘महाबलि’ टैग दिया जा रहा है। जानें इसकी ताकत क्या है और क्यों इसने दुनिया के होश उड़ा दिए हैं।
भारत के ‘महाबलि’ के नाम से चर्चा में आया ये हथियार है ‘टी-72 टैंक’, जिसकी वजह से पाकिस्तान की सेना बॉर्डर पर ही धराशाई हो गई। इसे अखनूर सेक्टर में एलओसी पर तैनात किया गया था। टी-72 की वजह से घुसपैठ की कोशिशें ऐसी फेल हुईं कि आतंकिस्तान अभी तक कांप रहा है और तो और दुश्मन की चौकियों दूर से ही तबाह कर दी गईं। आगे जानें क्या हैं इस टैंक की वो पावर्स, जिसे देखकर दूर से भागने लगते हैं दुश्मन।
टी-72 भारत के दोस्त देश रूस में तैयार किया गया टैंक है, जिसे यूरालवगोनजावोड ने डिजाइन किया है। इसे भारत में भी मैनुफैक्चर किया जाता है, ये दुश्मनों के बख्तरबंद गाड़ियों को सेकेंड्स में उड़ा देता है। 41 हजार किलोग्राम वजन का ये टैंक 3 जवान ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें 125 मिलीमीटर की तोप फिट की गई है, जिसकी मारक क्षमता 4,500 मीटर है। इसमें दो मशीन गन्स लगाई गई हैं, एक 12.7 मिलीमीटर की मशीन गन और दूसरी 7.62 मिलीमीटर की है, जिससे ये टैंक हवा में दुश्मन को धूल कर देता है। सड़क पर इस टैंक की स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटे है और कच्चे रास्तों पर ये पर 35-45 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ता है।