India News (इंडिया न्यूज) Pradeep Mishra on Owaisi: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान नहीं है। अगर वे लड़ना चाहते हैं तो हम उन्हें जवाब देने के लिए तैयार हैं। यहां हर सनातनी शेर का बच्चा है। कथावाचक शनिवार को सीहोर में प्रवचन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
आपको बता दें कि हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। हैदराबाद में आयोजित एक सभा के दौरान उन्होंने कहा था कि मुसलमानों के साथ अपने ही देश में दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार किया जा रहा है। कोई कहता है कि नमाज मत पढ़ो, कोई कहता है कि डर लगता है तो घर बैठो।
लाखों बीमारियों का काल है ये पहाड़ी सुपरफूड, इम्यूनिटी बनाएगा फौलादी फायदे जानकर रह जाएंगे दंग!
जो कायर थे वो पाकिस्तान चले गए
फिर कोई सलाह दे रहा है कि जैसे मस्जिदों को ढकते हो वैसे ही सिर भी ढक लो। उन्होंने कहा था कि जो मुसलमान कायर थे वो भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए। अब भारत में बचे मुसलमान मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि हम यहीं रहेंगे और मुसलमानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे। ओवैसी ने मस्जिदों को ढकने की परंपरा को गलत बताया था।
प्रदीप मिश्रा ने ये बड़ी चुनौती भी दी
इसके जवाब में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ओवैसी शायद भूल गए हैं कि वो भारत में रह रहे हैं। ये उनका पाकिस्तान नहीं है कि उन्हें बर्दाश्त किया जाएगा। पंडित प्रदीप मिश्रा ने ओवैसी को चुनौती देते हुए कहा कि जहां तक उनके संघर्ष का सवाल है तो हर सनातनी उन्हें जवाब देने के लिए तैयार है। भारत में पैदा हुआ हर सनातनी शेर का बच्चा है और हर बच्चा उन्हें जवाब देने में सक्षम है।