India News(इंडिया न्यूज), Prafull Billore: भारत साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात देकर टी20 विश्व कप विजेता बनी। इस बीच कोई खिलाड़ी इतने चर्चे में नहीं रहा जितना एमबीए चायवाला रहा। आपको बता दें कि प्रफुल साउथ अफ्रीका को सपोर्ट कर रहा था और जीत इंडिया की हुई। लेकिन फिर भी यूजर्स उसे पसंद कर रहे हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
हॉन्गकॉन्ग में मिली खैनी-पान की दुकान, बन चुका है मिनी इंडिया, देखें वीडियो – IndiaNews
प्रफुल बने पनौती
एमबीए चाय वाला यानी प्रफुल बिल्लोरे इस पूरी सीरीज में चर्चा में रहे। वे सोशल मीडिया पर पनौती मीम्स के लिए मशहूर हैं। यही वजह है कि इस बार उन्होंने भारत का समर्थन नहीं किया बल्कि साउथ अफ्रीका का समर्थन किया, ताकि पनौती वाली बात यहां भी सच साबित हो और भारत मैच जीत जाए। और हैरानी की बात यह है कि हुआ भी कुछ ऐसा ही। बिल्लोरे जब साउथ अफ्रीकी टीम का समर्थन कर रहे थे, तब भी भारतीयों ने उनकी खूब तारीफ की। लोगों ने उन्हें सच्चा देशभक्त बताया।
आपको बता दें कि इन्हें पनौती इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ समय से ये जिस भी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं वो हार जाती है। इन्होंने एक नया रास्ता निकाला और दुश्मन टीम को सपोर्ट करना शुरु कर दिया।
एक्स पर किया पोस्ट
भारतीय टीम की जीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे भारत की जीत के बाद खुशी के आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक सफेद रंग की टी-शर्ट भी पहनी हुई है। जिस पर लिखा है, ‘पनौती। नफरत एक नया प्यार है।’ सोशल मीडिया पर भारत की जीत के अगले दिन यानी रविवार सुबह पनौती एक्स पर ट्रेंड कर रहा है।
लोगों की प्रतिक्रिया
प्रफुल बिल्लोरे की पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘धन्यवाद भाई। अगली पीढ़ी शायद आपके योगदान को न जाने, लेकिन हम हमेशा याद रखेंगे कि आप इस मैच के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी थे।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘प्रफुल, तुमने सारी नफरत और ट्रोलिंग को प्यार में बदल दिया यार! तुमने तो सारे पैसे भी दान कर दिए! मैं तुमसे मिला नहीं हूं, लेकिन तुम एक अच्छे इंसान हो! ऐसे ही व्यवहार करते रहो, हम सब तुमसे प्यार करते हैं।’