Prakash Raj: बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ई़डी ने प्रकाश राज को तलब किया है। ईडी की ओर से त्रिची स्थित पार्टनरशिप फर्म, प्रणव ज्वैलर्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच मामले में अभिनेता प्रकाश राज को समन जारी किया है।
- जनता से 100 करोड़ रुपए लिए
- पोंजी स्कीम चलाने के आरोप में छापा
Prakash Raj इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर
प्रणव ज्वैलर्स पर आरोप है कि ज्यादा रिटर्न देने का वादे के साथ सोने की निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपए लिए थें। वहीं प्रकाश राज इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे। जिसकी वजह से वह “जांच के दायरे में” हैं। पोंजी स्कीम चलाने के आरोप में ईडी ने सोमवार को कंपनी पर छापा मारा था।
जनता को धोखा दिया
इस मामले को लेकर ईडी की ओर से कहा गया कि “जांच के दौरान पता चला कि प्रणव ज्वैलर्स और अन्य व्यक्तियों ने सोने के आभूषणों की खरीद की आड़ में सार्वजनिक धन को फर्जी संस्थाओं/प्रवेश प्रदाताओं को हस्तांतरित करके जनता को धोखा दिया है।” जिसमें जांच के दौरान कई दस्तावेज मिल है। साथ ही 23.70 लाख की नकदी, 11.60 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं।
Also Read:
- Himanta Biswa Sarma: ‘पनौती’ वाले बयान पर हिमंता बिस्वा शर्मा का पलटवार, BCCI से किया ये अनुरोध
- Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में ओरी करेंगे एंट्री? चुप्पी तोड़ बताया सच
- Deepfake Update: डीपफेक से निपटने के लिए जल्द आएंगे नए नियम, इनके लिए होगा सजा का प्रावधान