India News (इंडिया न्यूज़),Pramod Sawant On UCC,गोवा: गोवा के मुख्मयंत्री प्रमोद सावंत ने समान नागरिक संहिता (UCC) को लकर अपनी  टिप्पणी में कहा कि मुझे लगता है कि समान नागरिक संहिता महिला सशक्तिकरण में एक अहम भूमिका निभाएगा। राजनीतिक पार्टियां इस पर राजनीति कर रही हैं। मुझे लगता है कि वह लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण नहीं चाहते इसलिए राजनीति कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि यह बिल पूरे देश में जल्द लागू हो।

बता दें पीएम मोदी (PM Modi)  ने भोपाल में एक जमसभा को संबोधीत करते हुए यूसीसी और तीन तलाक को लेकर बड़ा बयान दिया था। जिसे लेकर पूरे देश में सियासत गर्म हो गई है। इस बायान को लेकर कोई पीएम मोदी को सपोर्ट कर रहा हैं तो वहीं कोई उनपर निशाना साधा रहा है।

पीएम मोदी का UCC पर बयान

PM मोदी ने UCC पर बात करते हुए कहा,”समान नागरिक संहिता (UCC) के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है…सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता(UCC) लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं।”

तीन तलाक को लेकर पीएम नो कहीं ये बातें

पीएम ने तीन तलीकर को लेकर कहा,”जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं ये लोग मुस्लिम बेटियां के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से सिर्फ बेटियों को नुकसान नहीं होता है बल्कि इससे पूरा परिवार तबाह हो जाता है। मैं समझता हूं कि मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटका कर कुछ लोग उन पर हमेशा अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं।”

ये भी  पढ़ें – Manipur Violence: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की राहुल गांधी के मणिपुर दौरे की सराहना, राज्य के हालात पर पूर्व सरकार को ठहराया जिम्मेदार