India News(इंडिया न्यूज), Prateik Babbar Birthday: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनका बचपन बहुत ही मुश्किलों में बीता था, लेकिन आज वह अपने काम पर फोकस कर रहे हैं।

प्रतीक बब्बर दिग्गज एक्टर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं। वह हर साल वह 28 नवंबर को अपने बर्थडे को सेलिब्रेट करते हैं। तो चलिए इस खास मौके पर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में आपको बताते हैं।

बहुत कम उम्र में प्रतीक बब्बर के सिर से मां स्मिता पाटिल का साया उठ गया था। मां के बिना वह खुद को बहुत ही अकेला महसूस करते थे। इस वजह से उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था।

यह सिलसिला कई सालों तक चलता रहा। हालांकि, प्रतीक बब्बर अपने ड्रग एडिक्ट होने की बात कभी भी नहीं छुपाई है बल्कि इस पर वह खुलकर बात करते हैं।

मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक बब्बर अपने पिता राज बब्बर से बहुत नाराज रहते थे। मां की याद और पिता से नाराजगी ने उन्हें ड्रग्स की तरफ धकेल दिया था। हालांकि, एक समय आया जब उन्हें अहसास हुआ कि, वह अपनी लाइफ के साथ गलत कर रहे हैं।

प्रतीक बब्बर ड्रग्स की लत छोड़ने के लिए दो बार रीहैब सेंटर भी जा चुके हैं।  कुछ सालों पहले उन्होंने ड्रग्स का सेवन करना पूरी तरह से छोड़ दिया है। वह अक्सर अपने इंटरव्यूज में युवाओं को ड्रग्स ना लेने की सलाह देते रहते हैं।

एक्टर ने फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के अंडर में बनी थी। इसके बाद वह ‘बागी 2’, ‘दम मारो दम’, ‘आरक्षण’, ‘छिछोरे’ और ‘मुंबई सागा’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

वहीं, पिछले साल 2022 में प्रतीक बब्बर फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ में दिखे थे, जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी। ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद है।

Also Read: