प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 9 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया इस दौरान पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया प्रधानमंत्री ने साथ ही प्रवासी भारतीयों से मध्य प्रदेश में नर्मदी नदी में विकसित महाकाल लोक और अन्य स्थानों को देखने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये ‘प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन’ मध्य प्रदेश की धरती पर हो रहा है, जिसे देश का ह्रदय क्षेत्र कहा जाता है मध्य प्रदेश में मां नर्मदा का जल, यहां के जंगल, आदिवासी परंपरा और यहां का अध्यात्म आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगी।

पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

पीएम ने कहा कि स्वदेशो भुवनत्रयम्’ अर्थात हमारे लिए पूरा संसार ही हमारा स्वदेश है, मनुष्य मात्र ही हमारा बंधु-बांधव है, इसी वैचारिक बुनियाद पर हमारे पूर्वजों ने भारत के सांस्कृतिक विस्तार को आकार दिया था हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी हम असीम लगने वाले समंदरों के पार गए अलग-अलग देशों, अलग-अलग सभ्यताओं के बीच व्यावसायिक संबंध कैसे साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकती है, भारत ने करके दिखाया।

जी-20 दुनिया को भारत के बारे में बताने का अवसर- पीएम मोदी

जी-20 के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष भारत दुनिया के G-20 समूह की अध्यक्षता भी कर रहा है भारत इस जिम्मेदारी को एक बड़े अवसर के रूप में देख रहा है हमारे लिए ये दुनिया को भारत के बारे में बताने का अवसर है ये दुनिया के लिए भारत के अनुभवों से सीखने का अवसर है आज भारत के पास सक्षम युवाओं की बड़ी तादात है हमारे युवाओं के पास स्किल है और काम करने के लिए जरूरी जज्बा और ईमानदारी भी है भारत की ये ‘स्किल कैपिटल’ दुनिया के विकास का इंजन बन सकती है।