India News (इंडिया न्यूज), Delhi New CM Name : कल यानी 17 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी। इसी के बाद दिल्ली के नए सीएम का नाम सामने आएगा। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की माने तो शपथ ग्रहण समारोह अगले दिन, 18 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद से ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कई सारी अटकलें लगाई जा रही हैं।
कौन-कौन है सीएम की रेस में
27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी का सीएम मिलेगा। वैसे तो सीएम की लिस्ट में कई सारे नाम है। लेकिन इनमें से एक प्रमुख नाम प्रवेश वर्मा का है, जिन्होंने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को बड़ी जीत से हराया। इनके अलावा रमेश बिधूड़ी, जिन्होंने कालकाजी में पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी से हार का सामना किया, भी रेस में हैं। अन्य संभावित उम्मीदवारों में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और विजेंद्र गुप्ता शामिल हैं। फिलहाल आखरी निर्णय विधायक दल की बैठक में ही लिया जाएगा। तभी सीएम का नाम सामने आएगा।
दिल्ली की सत्ता में हुई बीजेपी की वापसी
दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद आम आदमी पार्टी का 10 साल का शासन समाप्त हो गया है। दिल्ली की 70 में से 48 सीटों पर जीतकर निर्णायक जीत हासिल की। वहीं दूसरे नंबर पर आप ने 22 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस तो खाता भी नहीं खोल पाई। बीजेपी के लिए ये जीत इसलिए और बी ज्यादा खास है क्योंकि लगभग तीन दशकों के बाद दिल्ली में बीजेपी की सत्ता में वापस आई है। बीजेपी के वोट शेयर की बात करें तो 2020 में 38.51% से बढ़कर 2025 में 45.56% हो गया है। वहीं, आप का वोट शेयर 43.57% पर आ गया है, जो पिछले दशक में लगभग 10 प्रतिशत अंक की गिरावट है।
वहीं दिल्ली बीजेपी से लक्ष्मी नगर सीट से दूसरी बार विधायक बने अभय वर्मा ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए कोई होड़ नहीं है. हमारी पार्टी में विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री या विधायक दल के नेता का चुनाव होता है।