India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh DIG Vaibhav Krishna : प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में बुधवार, 29 जनवरी की आधी रात में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। मौनी अमावस्या के मौके पर हुए इस हादसे में कई श्रद्धालुओं के मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल योगी सरकार की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं दी गई है। लेकिन इस बीच महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण का एक वीडियो तेजी से ट्रेंड हो रहा है। वीडियो में डीआईजी वैभव श्रद्धालुओं से जल्दी-जल्दी स्नान करके अपने गंतव्य को जाने के लिए कह रहे हैं। ताकि बाकी लोगों को भी स्नान करने का मौका मिल सके।

महाकुंभ की शुरुआत में योगी सरकार ने कई IPS अधिकारियों का तबादला किया था। उनमें से एक आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कृष्ण भी हैं। वैभव कृष्ण यूपी के बागपत जिले के रहने वाले हैं।

महाकुंभ को सेना के हवाले क्यों नहीं किया? भगदड़ में लोगों की मौत पर चीख-चीख कर रोने लगे महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी, देखें कलेजा छलनी करने वाला वीडियो

पूरे देश में हासिल की थी 86वीं रैंक

बता दें कि वैभव कृष्ण ने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई की है। इसके बाद फील्ड चेंज करके उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। साल 2009 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए ज‍िसे उन्‍होंने क्रैक कर ल‍िया। आपको जानकर हैरानी होगी कि वैभव कृष्ण ने पूरे भारत में 86वीं रैंक हासिल की और आईपीएस बन गए। आइपीएस वैभव कष्‍ण के पिता का नाम डॉक्‍टर केके शर्मा है।

सीएम योगी ने बुलाई हाई लेवल बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास 5 केडी पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि, सीएम योगी ने खुद इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा, भगदड़ की घटना के बावजूद मौनी अमावस्या के दिन स्नान के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। सरकारी बयान के मुताबिक, बुधवार सुबह 8 बजे तक करीब 2.78 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 13 जनवरी को महाकुंभ की शुरुआत से अब तक करीब 19.94 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

Prayagraj Mahakumbh Stampede : भारत के इस प्रधानमंत्री पर लगा था कुंभ में भगदड़ का आरोप, जब 800 लोगों की गई जान…रो पड़ी थीं भारत माता