India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर एक तरफ विपक्ष यूपी सरकार पर हमला बोल रहा है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुटी है। मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से जब महाकुंभ में मची भगदड़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई बहुत बड़ी घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, ‘हम भी कुंभ गए थे, हमने अच्छे से स्नान किया था। यह सच है कि घटना हुई है, लेकिन यह इतनी बड़ी नहीं थी। मुझे नहीं पता कि इसमें क्या बड़ा है। इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। इसे ठीक से मैनेज किया गया है। बहुत भीड़ आ रही है, इसलिए इसे मैनेज करना मुश्किल है।’
‘वहां सब ठीक है, इसलिए पीएम जा रहे हैं’
जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि महाकुंभ में सेना को तैनात किया जाना चाहिए, तो हेमा मालिनी ने कहा कि ऐसा कहना उनका काम है। वह इसे बहुत अच्छे से हैंडल कर रहे हैं। इतने लोग आ रहे हैं कि उन्हें मैनेज न करना मुश्किल है।जब उनसे महाकुंभ में पीएम नरेंद्र मोदी के स्नान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे महाकुंभ जाएंगे। वहां सब ठीक है, इसलिए वे जा रहे हैं।
महाकुंभ भगदड़ को लेकर अखिलेश ने यूपी सरकार पर हमला बोला
महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार उचित व्यवस्था नहीं कर पाई। इसलिए अब कुंभ की व्यवस्था सेना को सौंप देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डिजिटल कुंभ का आयोजन करने वाले मृतकों का आंकड़ा भी नहीं दे पा रहे हैं। यह बताना चाहिए कि शव कहां फेंके गए। मुख्यमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी। वे घटना को छिपाते रहे। महाकुंभ में स्नान कर पुण्य कमाने आए लोग अपने प्रियजनों के शवों को ले गए। अखिलेश यादव ने इस मामले में सर्वदलीय बैठक की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
मौनी अमावस्या पर 30 लोगों की मौत
मौनी अमावस्या के दिन करोड़ों श्रद्धालु स्नान करने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे थे। देर रात करीब 1 बजे यहां भगदड़ मच गई, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसके अलावा 90 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
धर्मशाला में होंगी नेशनल मास्टर गेम्स, 6000 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दिखाएंगे प्रदर्शन