India News ( इंडिया न्यूज़ ) Kia Sonet facelift Booking : किआ मोटर्स ने अगले हफ्ते भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट के फेसलिफ्ट मॉडल अनवील किए और आज से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। वहीं, किआ इंडिया ने वेटिंग लाइन से बचने के लिए ‘K-Code’ प्राथमिकता बुकिंग पहल को भी फिर से शुरू किया है। नई सॉनेट फेसलिफ्ट खरीदने के इच्छुक ग्राहक किसी भी मौजूदा किआ कस्टमर से K-कोड का लाभ उठा सकते हैं। यहां जानिए सॉनेट फेसलिफ्ट के बारे में सब कुछ…

क-कोड वालों को मिलेगी पहले डिलीवरी

किआ अपने कस्टमर्स को ऑफिस दे रही है। जिन लोगों के पास पहले से किआ की कार है वो सॉनेट फेसलिफ्ट को किआ क-कोड के जरिए जल्दी बुक कर सकते है। आप किआ कस्टमर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये कोड अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे करने से K-code वाले कस्टमर्स को पहले डिलीवरी मिल जाएगी। ध्यान रहे ये ऑफर सिर्फ आज की बुकिंग पर लागू होगा।

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की कीमत

किआ सॉनेट की कीमत की बात करें तो, 7.79 लाख से 14.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। वहीं बताया जा रहा है की नए मॉडल के दाम इससे थोड़े ज्यादा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें –

Fighter: ‘फाइटर’ के दूसरे गाने ‘इश्क जैसा कुछ’ का पोस्टर हुआ जारी, ऋतिक और दीपिका का दिखेगा इंटेंस रोमांस

Munna Bhai M.B.B.S. के 20 साल पूरा होने पर Sanjay Dutt ने दिया ये हिंट, क्या फिर लौटेगी मुन्ना-सर्किट की जोड़ी?