टाटा समूह अपनी अगली पीढ़ी की तैयारी में जुट चुका है. नोएल टाटा के बच्चों लिआ, नेविल और माया को टाटा ट्रस्ट से जुड़े टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट में नियुक्त किया गया।अब इन तीनों लिआ, नेविल और माया को टाटा मेडिकल सेंटर के बोर्ड में शामिल करने का टाटा ट्रस्ट का फैसला उन्हें चेयरमैन रतन टाटा की निगरानी में बड़ी भूमिका के लिए तैयार करने में मदद करेगा।
टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट में ट्रस्टियों की संख्या अब दोगुनी
रतन टाटा, विजय सिंह और मेहली मिस्त्री पहले से टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के बोर्ड में हैं। यह ट्रस्ट कोलकाता में कैंसर अस्पताल चलाता है। इन तीनों की नियुक्ति से टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट में ट्रस्टियों की संख्या अब दोगुनी हो गई है। छोटे ट्रस्ट में शामिल करने से साफ़ जाहिर हो रहा है कि टाटा ग्रुप अपने परिवार के लिआ, माया और नेविल को ग्रुप संभालने की तैयारी करवा रही है.
रतन टाटा के सौतेले भाई हैं नोएल टाटा
आपको बता दें कि जिन नोएल (Noel Tata) के बच्चों को तैयार किया जा रहा है वो रतन टाटा के सौतेले भाई हैं। नोएल टाटा “टाटा ग्रुप” में हिस्सेदारी भी रखते हैं. टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट में शामिल हो रहे नोएल टाटा के इन तीनों बच्चों को छोटे ट्रस्ट से शुरुआत कराने के बाद ग्रुप में बड़ी भूमिका देने का रास्ता भी साफ़ होगा। नोएल टाटा के ये बच्चे पहले से ही टाटा ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों में अलग अलग पद के साथ काम कर रहे हैं. बोर्ड में शामिल होने से पहले ही लिआ, माया और नेविल एक्टिव रहते थे, लेकिन जिम्मेदारी बढ़ने के साथ साथ उनके काम करने का नजरिया और तरीका अब बदल सकता है. आइये बताते हैं कौन है नोएल टाटा के ये तीनों बच्चे और फिलहाल ये क्या करते हैं.
कौन हैं लिआ टाटा
लिआ नोएल टाटा की सबसे बड़ी बेटी हैं। उनकी पढाई स्पेन के मैड्रिड में आईई बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में हुई है. वह मुंबई के जय हिंद कॉलेज से पढ़ी हैं।लिआ इंडियन होटल कंपनी (Indian Hotel Company) में मैनेजर (डेवलपमेंट एंड एक्सपैंशन ) के पद पर कार्यरत हैं.
कौन है माया टाटा?
माया नोएल टाटा की छोटी बेटी हैं। वो लिआ से छोटी हैं. उनकी उम्र 34 साल है। उन्होंने ब्रिटेन के बेयस बिजनस स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक से पढाई की है. माया इस वक़्त टाटा डिजिटल में हैं.। इसके पहले उन्होंने थोड़े समय के लिए टाटा कैपिटल में भी काम किया है।
कौन हैं नेविल टाटा?
नेविल नोएल टाटा के सबसे छोटे बेटे हैं. वो अपने भाई बहन में सबसे छोटे हैं. उनकी उम्र 30 साल है। नेविल अभी रिटेल चेन ट्रेंट लिमिटेड से जुड़े हुए हैं। इसकी स्थापना उनकी दादी सिमोन ने की थी। नेविल फैशन रिटेल ब्रांड जूडियो स्टोर्स के ऑपरेशन को मैनेज करने का काम करते हैं. निवेल ट्रेंट में हाइपरलोकल फूड का मैनेजमेंट भी देखते हैं। यह कंपनी वेस्टसाइड, स्टार बाजार और लैंडमार्क स्टोर्स की ऑपरेटर है।