India News (इंडिया न्यूज़), France: दुनिया में रोज कहीं न कहीं बड़ा मामला सामने आता रहता है। कही दंगा तो कही मर्डर यह सारी घटनाएं दुनिया में आम हो गई है और इस घटनाओं के मामने में बड़े- बड़े नेताओं का बयान देना लाजमी हो जाता है। जिसकी कीमत सरकार और मंत्रीयों को भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला फ्रांस का सामने आया है जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने शिक्षा, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालयों में बड़ा फेरबदल किया है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने अपने मंत्रियों में किया बदलाव
ANI से मिली जानकारी के मुताबिक रॉयटर्स की रिपोर्ट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने शिक्षा, आवास और शहरी मामलों जैसे प्रमुख घरेलू विभागों के लिए अपने मंत्रियों में बड़ा फेरबदल किया है। क्योंकि उनकी सरकार ने तीन सप्ताह पहले देश को हिलाकर रख देने वाले दंगों पर अपनी प्रतिक्रिया शुरू कर दी है।
फ्रांस में एक किशोर की हुई थी मौत
बता दें कि तीन सप्ताह पहले फ्रांस में एक किशोर की मौत हुई थी। जिसके बाद हुए दंगे मामले में 700 से अधिक लोगों को जेल की सजा सुनाई गई थी और कुल 1,278 मामलों में फैसले भी सुनाए गए थे। जिनमें अधिकांश आरोपी पुलिस पर बर्बरता पूर्वक हमला करने के दोषी मिले थे। जिसमें उन्होंने बताया कि छह सौ लोगों को पहले ही जेल भेज दिया जा चुका था।
ये भी पढ़े- Pakistan News : पाकिस्तान के इस शख्स ने कहीं भारत को लेकर यह बड़ी बात, जानिए पूरी खबर