PM Narendra Modi: आतंकी फंडिंग को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा है कि इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल हो रहा है। भारत के पास इसके सबूत भी हैं। साथ ही आतंकी फंडिंग रोकने के लिए इसे लेकर आज शुक्रवार को होने वाले दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मंत्रीस्तरीय सम्मेलन में चर्चा होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

आपको बता दें कि गुरुवार को एनआईए महानिदेशक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। इसके साथ ही चीन की तरफ से सहमति मिलना बाकी है। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि इस सम्मेलन का एजेंडा देश-विशेष चर्चा नहीं है। सम्मेलन में 73 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें 15 से ज्यादा मंत्री शामिल हैं। जिसमें खुले दिल के साथ सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, चाहे वह मुद्दा आतंक का स्रोत हो, धमकी या फिर इसकी फंडिंग।

सोशल मीडिया की कमजोर मॉनिटरिंग पर चर्चा

दिनकर गुप्ता ने बताया कि 2 दिनों में 4 में वैश्विक आतंकवाद, उसे मिलने वाले धन और आतंकवाद को औपचारिक व अनौपचारिक मदद, आतंकवाद के खिलाफ अंतराराष्ट्रीय सहयोग और टेरर फंडिंग के नए उभरते तकनीकी तरीके पर चर्चा की जाएगी। क्रिप्टोकरेंसी और क्राउडफंडिंग से आतंकवाद को पोषित करने तथा सोशल मीडिया की कमजोर मॉनिटरिंग जैसे विषयों पर भी विमर्श किया जाएगा। गृह व विदेश मंत्रालय के अधिकारी अफगानिस्तान और पाकिस्तान को न्यौता भेजे जाने के सवाल को टाल दिया। विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने इस पर सिर्फ इतना कहा कि चीन को न्यौता भेजा गया है।

Also Read: निर्वाचन आयोग से आज़म खान को बड़ा झटका, वोटर लिस्ट से हटेगा नाम