India News (इंडिया न्यूज), Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए देशभर के 10वीं और 12वीं के छात्रों से बातचीत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा में हिस्सा लेने वाले छात्रों को तिल के लड्डू खिलाए। इसके साथ ही उन्होंने उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधी टिप्स भी दिए। पीएम ने छात्रों को बताया कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए ‘क्रिकेट’ से जुड़ा मंत्र दिया।

पीएम मोदी ने छात्रों से की बातचीत

हाल ही में परीक्षा पे चर्चा 2025 का टीजर जारी किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में छात्रों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को गणित के सवालों का सामना करने के तरीके सिखाए। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्कूल की यादों को ताजा करते हुए बताया कि कैसे उनके शिक्षक उनकी हैंडराइटिंग सुधारने की पूरी कोशिश करते रहे, लेकिन इसके बावजूद उनकी हैंडराइटिंग में कोई सुधार नहीं हुआ। इस कार्यक्रम में पंजाब, त्रिपुरा, केरल, बिहार, गया, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों के छात्रों ने भाग लिया।

उत्तराखंड के CM धामी ने परिवार संग संगम में लगाई डुबकी, हरिद्वार में कुम्भ 2027 को लेकर कही ये बात

केरल की एक छात्रा ने क्या कहा?

केरल की एक छात्रा ने पीएम से कहा कि उसे हिंदी बहुत पसंद है। इस पर पीएम ने कहा कि, पहले कोई कविता सुनाइए। छात्रा ने पूछा कि अगर हमें परीक्षा में अच्छे अंक नहीं मिलेंगे तो हमारा भविष्य अच्छा नहीं होगा। इस पर एक छात्रा ने कहा कि जीवन में अंक मायने नहीं रखते। पीएम ने कहा कि हमारे समाज में ये बात घर कर गई है कि अगर स्कूल में इतने अंक नहीं आएंगे तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। इस समय हम अपने माता-पिता को ये बात नहीं समझा सकते। अब आपको इसके लिए खुद को तैयार करना होगा।

आपमें से कितने लोग क्रिकेट देखते हैं? कभी वो आउट हो जाता है तो कभी छक्का लग जाता है। ऐसे में बल्लेबाज अपना पूरा ध्यान अपनी गेंद पर रखता है, दर्शकों पर नहीं। आपको भी ऐसा नहीं करना चाहिए। आपको दर्शकों का दबाव नहीं लेना चाहिए। आपको हर वक्त खुद को चुनौती देते रहना चाहिए।

केसरिया धोती, गले में रुद्राक्ष की माला… भगवा रंग में रंगा साउथ का ये करोड़पति सुपरस्टार, संगम में लगाई डुबकी, पहचानना हुआ मुश्किल