India News (इंडिया न्यूज), What is LIC Bima Sakhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (9 दिसंबर, 2024) को पानीपत से एलआईसी बीमा सखी योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान हर महीने 7 हजार से 5 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। साथ ही पॉलिसी कराने पर कमीशन भी दिया जाएगा। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस योजना के तहत कोई भी 10वीं पास महिला इस योजना में आवेदन कर सकती है। 

तय की गई है आयुसीमा

इसके लिए आयु सीमा भी तय है। 18 साल से 70 साल तक की कोई भी महिला इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है। आवेदन करने के लिए आप अपनी नजदीकी ब्रांच में जाकर जानकारी ले सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने से पहले आयु प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र और 10वीं पास का प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अटैच करनी होगी।

राष्ट्रपति भवन नहीं…1300 साल पुरानी इस जगह जानी ने दी स्पीच, ताकतवर देशों को दिया बड़ा संदेश

कितनी मिलेगी सैलरी?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अगर कोई व्यक्ति पहले से ही एलआईसी एजेंट या कर्मचारी है तो उसके रिश्तेदार (पति/पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन आदि) इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं। साथ ही, सेवानिवृत्त एलआईसी कर्मचारी या कोई पूर्व एजेंट या वर्तमान एजेंट भी इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं।इस योजना के तहत महिलाओं को एजेंट बनने के लिए तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें कुछ स्टाइपेंड यानी सैलरी भी दी जाएगी।

  1. पहले साल हर महीने 7 हजार रुपये दिए जाएंगे।
  2. दूसरे साल हर महीने 6 हजार रुपये दिए जाएंगे।
  3. तीसरे साल हर महीने 5 हजार रुपये दिए जाएंगे।

स्नातक पास महिला बन सकती है एलआईसी में विकास अधिकारी

जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को सैलरी के अलावा कमीशन भी मिलेगा। यह कमीशन एलआईसी पॉलिसी लेने पर मिलेगा। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को पॉलिसी लेने के लिए कुछ टारगेट मिल सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टारगेट पूरा करने वाली महिलाओं को सैलरी और कमीशन के अलावा बोनस भी मिलेगा। बीमा सखी योजना के तहत देशभर में दो लाख महिलाओं को एक साल में एलआईसी एजेंट बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। योजना के पहले चरण में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा। इसके बाद 50 हजार और महिलाओं को योजना के तहत रोजगार मिलेगा। तीन साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी। साथ ही, जो महिलाएं ग्रेजुएट होंगी यानी बीमा सखी होंगी, उन्हें एलआईसी में विकास अधिकारी की भूमिका में काम करने का मौका भी मिलेगा।

‘हमारा हिंदुत्व…’, अबू आजमी के बयान पर उद्धव के लाडले ने ये क्या कह दिया? इंडिया गठबंधन को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा