India News (इंडिया न्यूज), PM Modi In Adampur Airbase : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 13, मई मंगलवार को आदमपुर एयरबेस से देश को संबोधित किया है। वो सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जवानों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की और देश के दुश्मनों को भारत की ताकत से वाकिफ कराया।

आदमपुर एयरबेस पर सैनिकों के बीच संबोधन में पीएम ने कहा कि, जय घोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। ये देश के हर उस नागरिक का आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ करना चाहता है।

‘भारत माता की जय से दुश्मन का कलेजा कांपता’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, भारत माता की जय की ध्वनि से दुश्मन का दिल कांप उठता है। आपने देशवासियों को गौरवान्वित किया है। भारत माता की जय हर नागरिक की आवाज है। भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी।

पीएम मोदी ने कहा, आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज कोने-कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन में हर भारतवासी आपके साथ खड़ा था। आज हर देशवासी अपने सैनिकों और उनके परिवारों का कृतज्ञ है। उनका ऋणी है। ऑपरेशन सिंदूर कोई साधारण सैन्य ऑपरेशन नहीं है। ये भारत की नीति, नीयत और निर्णायकता का संगम है।

‘भारत की ओर आंख उठाने वाले का एक ही अंजाम होगा, ताबाही’

पीएम मोदी ने कहा, ”जब हमारी बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमें आतंकियों को कुचलना पड़ा। आपने आतंक के सभी बड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया। 9 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए गए। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। आतंकियों के आका समझ गए हैं कि जो भी भारत की तरफ आंख उठाएगा, उसका एक ही अंत होगा, विनाश।”

‘सशक्त एयर डिफेंस के सामने सब ढेर’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए दुश्मन ने इस एयरबेस के साथ-साथ हमारे कई एयरबेस पर कई बार हमला करने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान के नापाक इरादे हर बार नाकाम हो गए। हमारे मजबूत एयर डिफेंस के सामने पाकिस्तान के ड्रोन, उसके यूएवी, उसके एयरक्राफ्ट और उसकी मिसाइलें सब तबाह हो गए।

न्यूक्लियर ब्लैकमेल पर पड़ोसी को लगाई लताड़

आदमपुर एयरबेस पर अपने संबोधन के दौरान पीएम ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर जमकर निशाना साधा। परमाणु हमले की धमकी के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना परमाणु ब्लैकमेल को नकारती है। हमने सिर्फ सैन्य कार्रवाई रोकी है। अगर पाकिस्तान फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाता है तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम यह जवाब अपनी शर्तों पर देंगे।

कुछ बड़ा होने वाला है! PM की इस तस्वीर से पाकिस्तान में फिर हड़कंप, दुश्मन के पायलटों की उड़ी नींद

पाकिस्तानियों को खुश करने के बाद ‘गद्दार’ बने Satyapal Malik, बवाल के बाद देने लगे सफाई, कही ऐसी बात