Satya Pal Malik Remarks On Pulwama Attack: जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने से पहले राज्य के आखिरी आखिरी राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। सत्यपाल मलिक ने बाचतीत के दौरान इस बात का दावा किया है कि पुलवामा अटैक के वक्त गृह मंत्रालय से सीआरपीएफ ने विमान मांगे थे। जो कि नहीं दिए गए थे। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब ये बताया कि यह हमारी गलती से हुआ तो उन्होंने कहा कि तुम चुप रहो।”

पुलवामा हमले पर सत्यपाल मलिक ने कही ये बात

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, “सीआरपीएफ ने उनके लोगों को लाने और ले जाने के लिए एयरक्राफ्ट मांगा था, क्योंकि इतना बड़ा काफिला कभी रोड से नहीं जाता। होम मिनिस्ट्री से पूछा, उन्होंने देने से मना कर दिया। अगर मुझसे पूछते तो मैं एयरक्राफ्ट देता उनको, कैसे भी देता। पांच एयरक्राफ्ट की जरूरत थी सिर्फ। उनको एयरक्राफ्ट नहीं दिया गया।”

“प्रधानमंत्री जी को करप्शन से बहुत नफरत नहीं है”

पूर्व राज्यपाल मलिक ने बताया, “जब मैंने ये बात प्रधानमंत्री को बताई कि ये हमारी गलती से हुआ है। अगर हम एयरक्राफ्ट दे देते तो ये नहीं होता तो उन्होंने मुझे कहा कि तुम अभी चुप रहो।” उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, “मैं सेफली कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री जी को करप्शन से बहुत नफरत नहीं है।”

“मोदी जी मस्त हैं अपने में.. टू हेल विद इट.. जो हो रहा”

सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी को लेकर कहा, “नरेंद्र मोदी जी के बारे में मेरी वो ओपिनियन नहीं है जो सारी दुनिया की है। मैं जब भी उनसे मिला, ही इज वेरी इलइन्फॉर्म्ड पर्सन, उनको कोई जानकारी नहीं है। मस्त हैं अपने में.. टू हेल विद इट.. जो हो रहा है।”

Also Read: हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ इन 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा, गृह मंत्रालय का ऐतिहासिक