पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज 4 साल पुरे हो गए है 14 फरवरी के दिन ही पुलवामा में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि इस हमले के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को जमकर धोया था। भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया था। हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक करके दिया था। भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसके आतंकी ठिकानों को जड़ से उखाड़ दिया था। प्रकार पााकिस्तान से लिया गया था।

पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को याद किया उन्होंने कहा, ‘हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।

अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि मैं वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका शौर्य और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत बना रहेगा।

ये भी पढ़े- Pulwama Attack: आज ही पुलवामा में शहीद हुए थे 40 जवान, भारत ने सिखाया था ऐसा सबक